×

अशांत मन पर काबू पाने, सुकून की तलाश में निकले खिलाड़ी कुमार, शेयर की फोटो

suman
Published on: 20 Sept 2017 10:21 AM IST
अशांत मन पर काबू पाने, सुकून की तलाश में निकले खिलाड़ी कुमार, शेयर की फोटो
X

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचे। यहां वह सुकून की तलाश में पहुंचे। उन्होनें खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इसके साथ में अपना एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें ये गोल्डन टेम्पल के ठीक सामने सरोवर के पास सुकून से बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...पूरा हुआ ‘टाइगर जिंदा है’ का अबू धाबी शेड्यूल, सलमान ने ट्वीट कर दी जानकारी

फोटो के साथ इन्होंने कैप्शन भी दिया है, “A chance visit to the Golden Temple, listening to the Gurbani and watching the world go by. Only word that comes to mind now: SURREAL. #blessed.”

यह भी पढ़ें..‘आवारापन’ को लेकर इमोशनल हुए इमरान हाशमी, कुछ इस तरह शेयर की यादें

हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले अक्षय की इस साल 'रुस्तम' (नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है) और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई है, जिसे उनके फैन्स ने बहुत सराहा है। वहीं, इनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ये अभी 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग में बिजी हैं।



suman

suman

Next Story