×

अक्षय ने कपिल शर्मा शो पर पहुंच कर कहा तू बेवफ़ा है, वीडियो भी किया शेयर

अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडेय को प्रमोट करने पहुंचे टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो पर।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 9 March 2022 8:52 PM IST
Akshay on Kapil Sharma Show
X

Akshay on Kapil Sharma Show(फोटो संभार-सोशल मीडिया)

Bachchan Pandey: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी रहतें है और उनकी फिल्में भी काफी हटकर रहतीं हैं।साथ ही अक्षय अपनी फिल्मों को प्रमोट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।इसी क्रम में अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey) को प्रमोट करने पहुंचे टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो पर (The Kapil Sharma Show)।अक्षय, बच्चन पांडेय की स्टार कास्ट(Star Cast of Bachchan Pandey) के साथ कपिल(Kapil Sharma) के शो पर पहुंचे थे। अक्षय के साथ कृति सेनन(Kriti Sanon)और जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez)भी थीं।सबने कपिल के शो पर खूब मस्ती की।इसका वीडियो अक्षय (Akshay kumar Video)ने अपने इंस्टा (Akshay Kumar on Instagram) पर भी शेयर किया है जिसे काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है।

साथ ही अक्षय ने बच्चन पांडेय पर एक रील भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमे वो बच्चन पांडेय के गेटउप में है और बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ सुनाई दे रही है,अक्षय बोल रहे हैं मुझे भाई नहीं गॉड फादर बोलते हैं।साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है भय बनाये रखने के लिए ट्राय करें।

अक्षय करते है कपिल के साथ जमकर मस्ती

अक्षय जब भी कपिल के शो पर आते हैं वो सभी आर्टिस्ट और कपिल के साथ भी खूब सारी मस्ती करते हैं।शो के दूसरे आर्टिस्ट भी इसे काफी स्पोर्टिंगली लेते हैं।वैसे काफी समय से कपिल और अक्षय के बीच अनबन की खबरें आ रहीं थीं लेकिन अक्षय के कपिल के शो पर पहुंचने से ये बात साफ़ हो गई है कि ये सिर्फ अफवाह थी दोनों के बीच सब कुछ सही है।

अक्षय ने गया बेवफा सांग

अक्षय ने 9 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'सारे बोलो बेवफा' (Saare Bolo Bewafa Song) को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय ने जो शॉर्ट क्लिप शेयर की है, उसमें वो कपिल शर्मा को 'बेवफा' बताते नजर आ रहे हैं। अक्षय कहते हैं, "बेवफा, यानी धोखेबाज। सबकी लाइफ में होता है।अभी मेरी लाइफ में है, कपिल शर्मा, और आपकी? सारे बोलो बेवफा पर रील बनाइए। जोर से बोलो बेवफा।" अफवाहें थीं कि अक्षय कुमार, कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने के लिए नहीं आएंगे। लेकिन उनके सेट पर आकर मस्ती करने से लगता है की दोनों के बीच सबकुछ ओके है।कपिल ने भी अक्षय की ओर इशारा करते हुए उन्हें भी बेवफा कहा।जो बस प्रमोशन का एक हिस्सा था।

कपिल ने बताया था अनबन की वजह

कपिल ने अपने और अक्षय के बीच दूरियों की बात को साफ़ करते हुए कहा कि किसी तरह का हम दोनों के बीच मिसकम्यूनिकेशन हुआ है। कपिल ने ट्विटर पर लिखा था, "डियर फ्रेंड्स, मैं मीडिया में खबरें पढ़ रहा था अपनी और अक्षय पाजी के बारे में। मैंने अभी पाजी से बात की और चीजें क्लियर कीं। हम दोनों के बीच मिसकम्यूनिकेशन(Conflicts between Akshay Kumar and Kapil Sharma) हुआ है। सबकुछ ठीक है। हम दोनों ही बच्चन पांडे के एपिसोड को शूट करेंगे. वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरे से कभी नाराज नहीं हो सकते, शुक्रिया।"फिलहाल कपिल की इस बात से ये तो साबित हो गया है कि कुछ बात तो थी जिसके वजह से दोनों में ग़लतफ़हमी पैदा हो गई थी ।लेकिन दोनों ने बातचीत करके इस समस्या को और सभी मनमुटावों को दूर कर लिया है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story