×

OH REALLY: हॉरर फिल्मों को लेकर ऐसा बोले अक्षय ओबेरॉय, यकीं करें या नहीं?

By
Published on: 21 Aug 2017 2:35 PM IST
OH REALLY: हॉरर फिल्मों को लेकर ऐसा बोले अक्षय ओबेरॉय, यकीं करें या नहीं?
X

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने की जद्दोजहद में लगे अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने कहा है कि उन्हें हॉरर फिल्में बेहद पसंद हैं और हमेशा अच्छी हॉरर फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। फिलहाल, वह 'एनाबेल : क्रिएशन' के लिए उत्सुक हैं। यह एक गुड़िया पर आधारित है।

अक्षय ने बताया, "मैं हॉरर शैली का बड़ा प्रशंसक हूं। यहां तक की मैंने हॉरर फिल्म 'पिज्जा' की शूटिंग के दौरान बेहतरीन समय गुजारा। मुझे डरना पसंद है और हमेशा एक अच्छी हॉरर फिल्म रिलीज के लिए उत्सुक हूं। हॉरर फेंचाइजी से 'द एक्सोर्सिस्ट', 'द कान्जरिंग', 'पेरनॉर्मल ऐक्टिविटी' जैसी कुछ फिल्में पसंदीदा हैं।"

'एनाबेल: क्रिएशन', 'द कान्जरिंग' फिल्म श्रृंखला की चौथी फिल्म है। यह वर्ष 2014 में जारी हुई 'एनाबेले' की अगली कड़ी है। यह राक्षसी गुड़िया पर आधारित है।

वार्नर ब्रोस पिक्चर्स ने शुक्रवार को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में यह फिल्म जारी की।

टेलीविजन अभिनेता नकुल मेहता ने भी अपने शो की शूटिंग के दौरान गुड़िया के साथ अपनी तस्वीर साझा की।

-आईएएनएस



Next Story