TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मीटू में पर बन रही फिल्म में आलोकनाथ बने जज, इस डायरेक्टर ने कहा-हास्यास्पद कास्टिंग

suman
Published on: 2 March 2019 11:07 AM IST
मीटू में पर बन रही फिल्म में आलोकनाथ बने जज, इस डायरेक्टर ने कहा-हास्यास्पद कास्टिंग
X

जयपुर: खबर है कि आलोक नाथ एक फिल्म में काम कर रहे है जिसमें वो जज का रोल कर रहे हैं, जो बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले को सजा सुनाता है। इस खबर को सुनकर उन पर आरोप लगाने वाली लेखिका और निर्देशक विनता नंदा स्तब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'मैं भी' का निर्देशन नासिर खान कर रहे हैं। विनता ने इस खबर पर भावुक होकर कहा, 'मुझे नहीं मालूम क्या कहना चाहिए। जब मैंने इस हास्यास्पद कास्टिंग के बारे में सुना उस समय मेरा मन, मेरा दिल और मेरी आत्मा विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के साथ था। मैं टेलीविजन स्क्रीन से नजरें नहीं हटा सकी, क्योंकि मैं उन्हें देखना चाहती थी...जैसा कि आज वह भारत की में वापस आ रहे हैं।'

इस मंदिर में जरूर करें दर्शन, यहीं है भगवान शिव का लिंग के रुप में निवास

फिलहाल उनका दिल-दिमाग सीमा पर हो रही हिंसा की ओर है। उन्होंने कहा, 'मैं शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं और कामना कर रही हूं कि ईश्वर हमें हिंसामुक्त ब्रह्मांड प्रदान करे। इस समय मैं कुछ और नहीं सोच सकती।' वह इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि आलोकनाथ क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आलोक नाथ के एक फिल्म में अभिनय करने की खबर मेरे लिए अप्रासंगिक है और मेरे दिल में वास्तव में क्या चल रहा है, उस पर इसका कोई प्रभाव नहीं है।' विनता ने आलोकनाथ पर आरोप लगाया था कि 19 साल पहले उन्होंने उस समय उनके साथ दुष्कर्म किया था, जब दोनों ने साथ-साथ काम किया था। अभिनेता ने इस आरोप को साफ नकार दिया था।



\
suman

suman

Next Story