×

फिल्म मुबारकां का रिलीज डेट जारी, चाचा-भतीजे की दिखेगी जोड़ी

suman
Published on: 6 Sept 2016 6:06 PM IST
फिल्म मुबारकां का रिलीज डेट जारी, चाचा-भतीजे की दिखेगी जोड़ी
X

मुंबई:फिल्मकार अनीस बज्मी अगली फिल्म मुबारकां की रिलीज डेट तय हो गई है। फिल्म अगले साल 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी। टीम ने फिल्म की रिलीज डेट को अनोखे तरीके से जारी किया है। फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के आधिकारिक अकाउंट से इस बारे में ट्वीट किया गया, 'पागलपन शुरु होने वाला है चाचा-भतीजे की जोड़ी के साथ!'



फिल्म को एक कार्ड की तरह जारी किया गया है जो शादी का निमंत्रण कार्ड लग रहा है। जिस पर लिखा है- अनिल , अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी है इस फिल्म में।

mubarakan

अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां 28 जुलाई, 2017 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में पहले परिणीति को नाम की चर्चा थी, पर बाद में आथिया और इलियाना को लिया गया।



suman

suman

Next Story