×

नेगेटिव रोल प्ले कर चुके अंशुल को शो में पॉजिटिव रोल मिलने से हो रही है खुशी

suman
Published on: 5 Jun 2017 12:55 PM IST
नेगेटिव रोल प्ले कर चुके अंशुल को शो में पॉजिटिव रोल मिलने से हो रही है खुशी
X

मुंबई: टेलीविजन अभिनेता अंशुल पांडे ने कहा कि वह अपने अगले शो में सरल व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। अंशुल को इससे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नकारात्मक किरदार में देखा गया था। अब वह सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'ये मोह मोह के धागे' में दिखाई दे रहे हैं।

आगे...

अपने किरदार के बारे में अंशुल ने आईएएनएस को बताया, "मैं नकारात्मक किरदार निभाने के बाद इस शो में सकारात्मक किरदार निभाकर खुशी महसूस कर रहा हूं। दीप एक एनआरआई है। वह साधारण और सकारात्मक है।"

आगे...

उन्होंने कहा, "इस शो की पृष्ठभूमि गुजराती है। मेरा किरदार एक एनआरआई लड़के के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसकी गुजराती लड़की से शादी होती है। मैं इसमें मुख्य अभिनेता रायधन राज कटारा के साले का किरदार निभा रहा हूं।"

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story