×

मालदीव में इस बॉलीवुड एक्टर ने यूं किया एन्जॉय, शेयर किए PHOTOS

suman
Published on: 20 May 2016 4:20 PM IST
मालदीव में इस बॉलीवुड एक्टर ने यूं किया एन्जॉय, शेयर किए PHOTOS
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी वाइफ समिता बंगार्गी के साथ मालदीव से वेकेशन मनाकर वापस इंडिया लौटे आए हैं। उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर डाली हैं, जिसमें दोनों एक हैप्पी कपल नजर आ रहे हैं। मालदीप के बीच पर उन्होंने जमकर मौज-मस्ती की। आशीष और समिता की शादी 2006 में हुई थी।

आशीष चौधरी ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन-6' जीता था। अब तक वह शादी का लड्डू , कयामत , धमाल, डैडी कूल जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। शमिता भी एक्ट्रेस हैं और क्या हो रहा है, शादी का लड्डू और रामजी लंदनवाले फिल्मों में नजर आई थीं। इस कपल के एक बेटा और दो जुड़वा बेटियां हैं।

नीचे देखिए, कुछ और फोटोज...

ashish-choudhary-holiday

ashish-choudhary-with-wife

ashish-choudhary-03

ashish-choudhary-09

ashish-choudhary-10

ashish-choudhary-11

ashish-choudhary-02



suman

suman

Next Story