×

OMG: इस मामले में इमरान हाशमी को बेहद अनलकी मानती है उनकी वाइफ

By
Published on: 16 Sept 2017 1:02 PM IST
OMG: इस मामले में इमरान हाशमी को बेहद अनलकी मानती है उनकी वाइफ
X

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी पत्नी परवीन जब पोकर खेल रही होती हैं तो वह उन्हें अपने आसपास नहीं रहने देती हैं।

यह भी पढ़ें: एक्टर इमरान हाशमी बना रहे हैं कैंसर पर बेस्ड डाक्यूमेंट्री, करेंगे लोगों को जागरूक

इमरान ने अपने बयान में कहा, "मैंने कभी भी पोकर नहीं जीता, लेकिन मेरी पत्नी इस खेल में माहिर हैं। जब भी वह अपने दोस्तों के साथ पोकर खेलती हैं तो वह मुझे अपने आसपास नहीं फटकने देती क्योंकि वह मुझे अशुभ मानती हैं।"

यह भी पढ़ें: जारी हो गया अजय देवगन-इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला पोस्टर

अभिनेता ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में आयोजित 'द स्पाटर्न पोकर्स इंडिया पोकर चैंपियनशिप अवार्ड्स सेरेमनी' के दौरान खेल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पोकर के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव आ रहा है और इसे खेल समझा जाने लगा है।

इमरान आखिरी बार फिल्म 'बादशाहो' में नजर आए थे।

-आईएएनएस



Next Story