×

TV पर दिखेगी अब ये खूबसूरत जोड़ी, देखें इनकी एड केमेस्ट्री

Admin
Published on: 3 March 2016 1:09 PM IST
TV पर दिखेगी अब ये खूबसूरत जोड़ी, देखें इनकी एड केमेस्ट्री
X

मुंबई: फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम और फवाद की बेहतरीन ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी । इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। सोनम ने भी कई इवेंट में फवाद के साथ फिर से काम करने में इंटरेस्ट दिखाया था। इस बार ये ‘खूबसूरत’ जोड़ी पाकिस्तान के एक एड में अपनी शानदार कैमिस्ट्री दिखते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के इस मिल्क ब्रांड के एड वीडियो में फवाद खान प्रिंस चार्मिंग के किरदार में नजर आएंगे और सोनम कपूर सिंड्रेला के रूप में। फवाद और सोनम की खूबसूरत कैमिस्ट्री इस एड में भी नजर आ रही है।

वीडियो में देखिए मिल्क ब्रांड के एड में सोनम

अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ' में ये जोड़ी

फिलहाल सोनम अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘नीरजा’ की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। वहीं फवाद भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'कपूर एंड संस' में दिखाई देंगे। ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी। इन दोनों के क्यूट स्टोरी देखने के लिए थोड़ा इतंजार करना पड़ेगा।

cv-hghgnh



Admin

Admin

Next Story