×

TWITTER पर 'आ गया हीरो नंबर-1', फैंस से की जुड़ने और शेयर करने की अपील

suman
Published on: 22 Dec 2016 11:02 AM IST
TWITTER पर आ गया हीरो नंबर-1, फैंस से की जुड़ने और शेयर करने की अपील
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने बर्थडे पर फैन्स को सरप्राइज दिया है। गोविंदा ने अपनी कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। गोविंदा ने लिखा '24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी उनकी अगली फिल्म, और अपडेट के लिए लगातार उनके ट्विटर अकाउंट से जुड़े रहें।



'गोविंदा ने हाल ही में ट्विटर को ज्वॉइन किया है, उन्होंने अपनी फैमिली फोटो और बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया है। गोविंदा ने एक और ट्वीट कर लिखा कि सभी दोस्त और फैंस से निवेदन है कि इस बात को आगे बढ़ाएं कि गोविंदा भी ट्विटर पर आ गए हैं। साथ ही सभी उनसे जुड़े भी।'



गोविंदा पिछली बार फिल्म 'किल दिल' में नजर आए थे। गोविंदा 'आ गया हीरो' में एक आईपीएस की भूमिका में नजर आएंगे, इसको प्रोड्यूस खुद गोविंदा ने किया है।







suman

suman

Next Story