×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OH REALLY : नई पीढ़ी के साथ काम करने को लेकर कुछ ऐसा सोचते हैं गोविंदा

By
Published on: 31 Oct 2017 4:03 PM IST
OH REALLY : नई पीढ़ी के साथ काम करने को लेकर कुछ ऐसा सोचते हैं गोविंदा
X

नई दिल्ली: नई फिल्म 'फ्राई डे' की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता गोविंदा नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करना 'शानदार' मानते हैं। गोविंदा ने मंगलवार को एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अभिनेता वरुण शर्मा, निर्देशन अभिषेक डोगरा और फिल्म 'फ्राई डे' के क्लैप बोर्ड के साथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ का पहला प्रोमो, सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "निर्देशक, फिल्म निर्माता, अभिनेता और तकनीशियनों की नई पीढ़ी के साथ काम करना बेहतरीन है। 'फ्राई डे', अभिषेक डोगरा, वरुण शर्मा।"



यह भी पढ़ें : रिलीज हुआ गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ का पहला गाना ‘माहिया’, दिखा उनका स्टाइलिश अंदाज

वहीं वरुण ने लिखा, "गोविंदा सर के साथ काम करना शानदार अनुभव है। यह 'फ्राई डे' है। अभिषेक डोगरा मुस्कुराहट फैलाने का समय है।"

डोंगरा के साथ यह वरुण की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वर्ष 2015 की फिल्म 'डॉली की डोली' में साथ काम कर चुके हैं।

इसमें सोनम कपूर, पुलकित सम्राट, मोहम्मद जीशान अयूब और राजकुमार राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे।

-आईएएनएस



\

Next Story