TRENDING TAGS :
Hrithik Roshan Diwali: ऋतिक रोशन ने दिवाली पार्टी में मां Pinkie Roshan के साथ किया शानदार डांस, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Hrithik Roshan Diwali: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ दीपावली एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
Hrithik Roshan Diwali: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने दिवाली (Hrithik Roshan Diwali) के अवसर पर अपनी मां के साथ जमकर ठुमके लगाए थे। अब यह वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ दीपावली एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में वो ऋतिक रोशन के साथ नादिया हसन के गाने 'दिल बोले बूम - बूम ' (Dil Bole Boom Boom) पर डांस करते देखी जा सकती हैं। वीडियो में ये दोनों अपने घर के लॉन एरिया में हैं। वहीं ऋतिक और उनकी मां इस गाने को खूब एन्जॉव्य कर रहे हैं। वीडियो के अंत में पूरा रौशन परिवार पटाखे छोड़ता दिखाई दे रहा है। पिंकी रोशन ने वीडियो (hrithik roshan dance video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " द सनशाइन्स वेन आई डांस विद माई सन.....रौशन को जाता है। "
पूरा रोशन परिवार छुरछुरी पटाखा के साथ झूमते नजर आया
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि रोशन परिवार में दिवाली की प्लेलिस्ट सिंगर नादिया हसन (Nadia Hasan) के गानों से भरी हुई थी। एक्टर की मां ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें फिल्म 'अब्दुल्ला' (Abdullah) का गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' बजता देखा जा सकता है। वीडियो में पूरा रोशन परिवार छुरछुरी पटाखा के साथ झूमते नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस की मां ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पीनेस एंड स्माइल्स टू ऑल यू लवली पिपल।' साथ ही उन्होंने जलते दिया के इमोजी का भी प्रयोग किया।
एक्टर की मां ने सटीक कैप्शन देते हुए लिखा, 'हम दो हमारे दो
वीडियो से साफ - साफ पता चल रहा है कि ऋतिक रोशन के आवास पर दीपावली का भव्य आयोजन हुआ था। जिसमें एक्टर ऋतिक के साथ उनकी बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan), पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और मां पिंकी रोशन शामिल हुई थीं। पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने बिल्कुल सटीक कैप्शन देते हुए लिखा, 'हम दो हमारे दो।' वहीं बेटी सुनैना रोशन के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि "माई वैलियम एंड माई विटामिन, मेरी बेटी।"
ऋतिक रोशन ने दीपावली पर लिखा एक खूबसूरत नोट
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan dances with mom) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दीपावली से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा किया था। जिसमें वो रोशन परिवार के सभी सदस्यों के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार से भरा दिल। आशाओं से भरी आंखें। आप सभी खूबसूरत लोगों के साथ हम अपनी यात्रा करते हुए आज नए सूर्य को देख रहे हैं। इस अगले दौर में हम एक - दूसरे की और भी बेहतर तरीके से देखभाल करना सीखेंगे। चलिए चलते हैं। हैप्पी दिवाली।' रोशन परिवार के इस दिवाली सेलिब्रेशन के तस्वीर को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।