×

फिल्म 'गुस्ताखियां' से बाहर, इस तरह की अफवाहों से हैरान हैं इरफान

suman
Published on: 29 Jun 2017 12:07 PM IST
फिल्म गुस्ताखियां से बाहर, इस तरह की अफवाहों से हैरान हैं इरफान
X

मुंबई: इरफान खान उन अफवाहों से हैरान हैं, जिनके मुताबिक वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुस्ताखियां' से बाहर हो गए हैं, जिसमें उन्हें गीतकार साहिर लुधियानवी की भूमिका का प्रस्ताव मिला था। इरफान ने इस पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। फिल्म करने के लिए मुझसे दो साल पहले संपर्क किया गया था, लेकिन उसके बाद तारीखों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई, इसलिए मेरे पास समय नहीं होने या फिल्म से बाहर होने का सवाल ही नहीं उठता।"

आगे...

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह एक राज है, जिसे सबसे पहले मैं सुलझाना चाहूंगा कि ये शुभचिंतक कौन हैं, जो मेरे जाने बिना मेरे मन की बात कह रहे हैं।"

इससे पहले खबरें आई थीं कि इरफान और प्रियंका इस फिल्म में साहिर लुधियानवी और लेखिका अमृता प्रीतम के रोमांस को पर्दे पर जीवंत करेंगे।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story