×

सीढ़ियों से फिसलकर गिरे एक्टर कमल हसन, पैर में हुआ फ्रैक्चर

shalini
Published on: 14 July 2016 12:30 PM IST
सीढ़ियों से फिसलकर गिरे एक्टर कमल हसन, पैर में हुआ फ्रैक्चर
X

मुंबई: बॉलीवुड में ‘चाची 420’ फिल्म फेम साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हसन चेन्नई में अपने ऑफिस की सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गए हैं। इसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। ख़बरों के अनुसार उनके लेफ्ट पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

करवानी पड़ सकती है सर्जरी

-हॉस्पिटल में कमल हसन का इलाज चल रह है।

-साथ ही डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि अगर चोट ज्यादा गहरी हुई, तो सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

-कमल हसन अपनी फिल्‍मों में अपने स्‍टंट्स को लेकर भी काफी फेमस हैं।

-उनको शूटिंग के दौरान अक्सर छोटे आती रहती हैं।

-पर इस बार वे फिसले हैं और चोट भी गहरी आई हैं।

-उन्‍होंने बॉलीवुड में भी 'सदमा' और 'एक दूजे के लिए' जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है।



shalini

shalini

Next Story