×

Ram Mandir Pran Pratishta: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनोज जोशी की आंखों से छलके आंसू

Ram Mandir Pran Pratishta:राम लला की प्राण प्रतिष्ठा दिन का हिस्सा बनने इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचें हुए हैं, वहीं अयोध्या नगरी से अभिनेता मनोज जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस ऐतिहासिक पल पर भावुक होते दिख रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Jan 2024 3:58 PM IST
Manoj Joshi
X

 Manoj Joshi in Ram Mandir (Photo- Social Media)

Ram Mandir Pran Pratishta: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन आ गया है और अब तो राम लला को मंदिर में विराजमान भी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर राम मंदिर समारोह की कई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, अयोध्या का माहौल इस समय राममय है। इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचें हुए हैं, वहीं अयोध्या नगरी से अभिनेता मनोज जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस ऐतिहासिक पल पर भावुक होते दिख रहें हैं।

मनोज जोशी की आंखों से छलके आंसू

मनोज जोशी भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचें थे, वहीं जब उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल किया गया तो वह जवाब देते हुए रो पड़े, उनकी आंखों से तुरंत आंसू छलक उठे, तभी उनके पास खड़े कुमार विश्वास उन्हें गले से लगा लेते हैं। मनोज जोशी के आंसू से ही कहीं ना कहीं ये बात साबित हो रही है कि राम जी के आगमन से वह कितने खुश हैं।

ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें हैं कई सितारे

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचें हुए हैं। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राम चरण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सोनू निगम, शंकर महादेवन, कंगना रनौत, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, भूषण कुमार, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा समेत कई और लोग भी इस वक्त राम की नगरी में मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहें सितारे

जहां इंडस्ट्री के कुछ सितारे अयोध्या पहुंचें हुए हैं, वहीं बहुत से सितारे सोशल मीडिया के जरिए ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं। ना सिर्फ देश में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी राम नाम के खूब जय जयकारे लगाए जा रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story