×

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'तवायफ' की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में हैं और शूटिंग के साथ ही वो शहर-ए-तहज़ीब की ख़ूबसूरती का भी मज़ा ले रहे हैं।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 2:54 PM IST
लखनऊ में नजर आए एक्टर मुकेश ऋषि, वेब सीरीज तवायफ की कर रहे हैं शूटिंग
X
लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

सरफ़रोश, इंडियन, जोड़ी नं.1, फोर्स, ब्लैकमेल, खिलाड़ी 786, हेलीकॉप्टर ईला और लाहौर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके अभिनेता 'मुकेश ऋषि' किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने अपनी पहचान हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी बना रखी है। फैंस आज तक उन्हें 'सरफ़रोश' और 'इंडियन' में निभाए गए उनके दो अलग-अलग तरह के किरदारों के लिए हमेशा याद करते हैं।

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'तवायफ' की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में हैं और शूटिंग के साथ ही वो शहर-ए-तहज़ीब की ख़ूबसूरती का भी मज़ा ले रहे हैं।

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

न्यूज़ट्रैक से हुई ख़ास बातचीत

न्यूज़ट्रैक से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए बधाई दी। साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में काम करने को लेकर कहा कि साउथ सिनेमा में थोड़ा अनुशासन ज्यादा है।

उन्होंने कहा- ''शुरू-शुरू में जो फ़र्क़ था, वो फ़र्क़ आज भी कायम है। वहां थोड़ा अनुशासन ज्यादा है, जब हम शुरू-शुरू में गए थे। जो मुझे भी पसंद है, शायद इसी वजह से मैं वहां इतनी फ़िल्में कर सका। हां... बॉम्बे (मुंबई) में फ़िल्में चलती थी, लेकिन वो थोड़ा अपने हिसाब से चलती थी और कभी सुना नहीं कि किसी ने शिकायत की हो।''

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

अभिनेता मुकेश ऋषि ने वेब सीरीज और फिल्मों में कंटेंट को लेकर कहा कि 'हमें ऐसे कंटेंट नहीं तैयार करना चाहिए, जिससे किसी को आपत्ति हो।'

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

एक्टर ने बॉलीवुड एक्टर्स के ड्रग्स में संलिप्त होने के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा कि यंग बच्चे, जिनके नाम आए, हो सकता है किसी की कोई गलती रही हो, तो वो सामने आ गई है।

लखनऊ में नजर आए एक्टर 'मुकेश ऋषि', वेब सीरीज 'तवायफ' की कर रहे हैं शूटिंग

लखनऊ की ख़ूबसूरती के हुए कायल

फिलहाल, एक्टर मुकेश ऋषि इन दिनों लखनऊ में हैं और शहर के नजारों का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में उन्हें शहर के अम्बेडकर पार्क में देखा गया था, जहां से उन्होंने एक वीडियो शूट कर पार्क की ख़ूबसूरती का बखान किया था। उन्होंने वीडियो के जरिये अपने फैंस से इस पार्क को घूमने के लिए और वोकल फॉर लोकल बनने के लिए अपील भी की थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story