×

आख़िरकार नाना ने तनुश्री के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, अब लेंगे ये एक्शन

Shivakant Shukla
Published on: 28 Sept 2018 11:46 AM IST
आख़िरकार नाना ने तनुश्री के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, अब लेंगे ये एक्शन
X

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया है कि 10 साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन शोषण किया था। तनुश्री ने ये भी कहा था कि जब वो सेट छोड़ कर बाहर निकली तो उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई थी।

तनुश्री के लगायें इन आरोपों पर जहां एक तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन मिल रहा है, वहीं बॉलीवुड ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।

'नाना' ने कहा- सारी बातें अब कोर्ट में होंगी

इन सब कंट्रोवर्सी के बीच नाना ने चप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल ने जब उनसे उनपर लगें यौन शोषण के आरोपों के बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंनें जवाब देने से ही मना कर दिया। पर बाद में नाना ने हंसते हुए कहा कि, 'मैं इन आरोंपों पर मीडिया में बात नहीं करूंगा, सारी बातें अब कोर्ट में होंगी। इन आरोपों के लिए मैं उन्हें (तनुश्री) कानूनी नोटिस भेजूंगा । नाना ने कहा कि जब सेट पर 100-150 लोग मौज़ूद थे, तो ऐसे में मैं उनका यौन शोषण या मारपीट कैसे कर सकता हूं।'

इससे पहले नाना पर लगे आरोपों पर अमिताभ और आमिर ने भी चुप्पी साध ली थी, पर आमिर ने जांच होने की बात कही थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story