×

सलमान खान के जीजा ने खुलेआम कर दी मीडिया से हाथापाई, नहीं रखा उनके स्टेटस का ख्याल

By
Published on: 25 Jan 2017 10:01 AM IST
सलमान खान के जीजा ने खुलेआम कर दी मीडिया से हाथापाई, नहीं रखा उनके स्टेटस का ख्याल
X

pulkit samrat salman khan

मुंबई: बॉलीवुड में सनम रे, जुनूनियत, फुकरे जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट आए दिन किसी न किसी वजह से मीडिया में छाए रहते हैं। फिर वह चाहे उनका एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ अफेयर हो या फिर कोई और वजह। आपको बता दें कि पुलकित सम्राट बॉलीवुड दबंग सलमान खान के जीजा भी हैं। पर हाल ही में उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने एक मीडिया वाले से बुरी तरह हाथापाई कर दी और इसकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह हाथापाई पर उतरे पुलकित सम्राट

pulkit samrat salman khan

हुआ दरअसल कुछ यूं कि पुलकित सम्राट 1 दिन पहले मुंबई के एक कोर्ट में अपने तलाक के सिलसिले में पहुंचे थे। जहां उनकी एक रिपोर्टर से हाथापाई हो गई।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों हुई यह हाथापाई

pulkit samrat salman khan

पुलकित सम्राट जब अपनी वाइफ श्वेता रोहिरा से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंचे, तो कुछ अजीब सा माहौल बन गया और बस पुलकित सम्राट अपना आपा खो बैठे।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं श्वेता रोहिरा

pulkit samrat salman khan

श्वेता रोहिरा सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं और पुलकित सम्राट की वाइफ भी।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे हुई हाथपाई

pulkit samrat salman khan

कोर्ट से बाहर निकलते हुए पुलकित सम्राट की जब एक फोटोग्राफर तस्वीर लेने लगा, तो उन्होंने उसका कॉलर पकड़ लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह लोगों ने छुड़ाया पुलकित और रिपोर्टर

pulkit samrat salman khan

बता दें कि पुलकित सम्राट ने 2014 में सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी।

आगे की स्लाइड में देखिए और भी फोटोज

pulkit samrat salman khan

आगे की स्लाइड में देखिए सलमान खान के साथ श्वेता रोहिरा की तस्वीर

pulkit samrat salman khan



Next Story