×

Rajeev Khandelwal Biography: कभी भूखे पेट सोते थे राजीव खंडेलवाल, इन सीरियल्स ने दिलाई पहचान

Rajeev Khandelwal Birthday Special: अभिनेता राजीव का जन्मदिन 16 अक्टूबर (Rajeev Khandelwal ka janmdin 16 october) को हैं। यह दिन राजीव के लिए बहुत ही खास है। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर राजीव खंडेलवाल (rajeev khandelwal television se bollywood ka safar) के लिए आसान नहीं था।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 15 Oct 2021 10:07 PM IST (Updated on: 16 Oct 2021 3:33 PM IST)
Rajeev Khandelwal
X

राजीव खंडेवाल (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Rajeev Khandelwal Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) को आज सभी जानते हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को दीवाना बनाने वाले राजीव खंडेलवाल 45 साल (Rajeev Khandelwal 45 Birthday) के हो चुके हैं। अभिनेता राजीव का जन्मदिन 16 अक्टूबर (Rajeev Khandelwal ka janmdin 16 october) को हैं। यह दिन राजीव के लिए बहुत ही खास है। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर राजीव (rajeev khandelwal television se bollywood ka safar) के लिए आसान नहीं था।

आज हम आपको राजीव खंडेलवाल के बर्थडे (Rajeev Khandelwal Birthday Special) पर उन सीरियल्स (rajeev khandelwal ka tv series) के बारें में बताएंगे जो उन्हें एक नई पहचान दिलाई। राजीव खंडेलवाल एक सुलझे हुए अभिनेता हैं। राजीव का जन्म हुआ 16 अक्टूबर, 1975 को जयपुर राजस्थान के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।


साधारण फैमिली से ताल्लुक रखने वाले राजीव के लिए टेलीविजन का सफर बहुत (rajeev khandelwal television safar) ही मुश्किल भरा हुआ था। राजीव खंडेलवाल अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई तो आ गए । लेकिन पैसा न होने के कारण उन्हें कई दिनों तक भूखें पेट सोना पड़ा। शुरुआत के दिनों में राजीव ने पेंटिंग बेचा करते थे। लेकिन राजीव खंडेलवाल को साल 1998 में टेलीविजन के एक शो में ब्रेक (rajeev khandelwal ka pahla serial) मिला। इस शो का नाम बनफूल (rajeev khandelwal ka pahla serial banphool) था। इस शो में राजीव महराज के रोल में नजर आए थे। सीरियल बनफूल से राजीव ने टीवी जगत में डेब्यू किया।

सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' ( Rajeev khandelwal ka Serial Kya Hadsaa Kya Haqeeqat)


राजीव खंडेलवाल का सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' साल 2002 में आया (rajeev khandelwal ka Serial Kya Hadsaa Kya Haqeeqat ) था। इस सीरियल से उन्हें एक नई पहचान मिली। यह सीरियल थ्रिलर था।

सीरियल 'कहीं तो होगा' (rajeev khandelwal ka serial kahin to hoga)


भारत के सबसे पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' में राजीव खंडेलवाल (rajeev khandelwal ka serial kahin to hoga) लीड रोल में नजर आए थे। इस टीवी शो के जरिए राजीव ने करोड़ों दिलों पर राज किया। यह शो आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहीं से राजीव खंडेवाल की किस्मत बदल गई। सीरियल कहीं तो होना ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।

सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' (rajeev khandelwal Serial Left Right Left)


'लेफ्ट राइट लेफ्ट' राजीव खंडेलवाल का यह सीरियल (rajeev khandelwal Serial Left Right Left) आपको याद तो होगा ही। इस सीरियल में राजीव ने कैप्टन के रोल प्ले करते नजर आए थे। राजीव ने अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

टीवी सीरियल 'रिपोर्टर्स' (rajeev khandelwal TV serial Reporters)


साल 2015 की सबसे फेमस सीरियल 'रिपोर्टर्स' (rajeev khandelwal TV serial Reporters) रहा। इस सीरियल में राजीव खंडेलवाल नए अवतार में नजर आए थे। रिपोर्ट का रोल प्ले कर राजीव ने यह साबित कर दिया की उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।



Shweta

Shweta

Next Story