×

VIDEO: 12th में असफल हुए स्टूडेंट ना हो निराश, फिर मिलेगा चांस- राजकुमार राव

suman
Published on: 29 May 2017 11:04 AM IST
VIDEO: 12th में असफल हुए स्टूडेंट ना हो निराश, फिर मिलेगा चांस- राजकुमार राव
X

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव सीबीएसई उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में असफल छात्रों की मदद करने को इच्छुक हैं। राजकुमार ने रविवार को ट्विटर पर एक 59 सेकंड का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने सीबीएसई 12वीं में असफल हुए स्टूडेंट्स को हिम्मत रखने को कह रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा के परिणाम रविवार सुबह घोषित किए थे।

आगे....

राजकुमार ने वीडियो में कहा, 'मुझे पता है कि आज कई लोगों के 12वीं के रिजल्ट आए हैं। अगर आप लोग अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं या अच्छे मार्क्‍स नहीं आए हैं या फेल हो गए हैं तो चिंता मत कीजिए, इसमें कुछ गलत नहीं है। ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी बहुत बड़ी है, आप बहुत कुछ कर सकते हैं।' 32 वर्षीय अभिनेता ने यह भी साझा किया कि उनके कई दोस्त 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए, लेकिन अब सफल जीवन जी रहे हैं।

आगे....



उन्होंने कहा, "इसलिए परेशान ना हो, अपने दोस्तों से, पेरेंट्स से या मुझसे बात करें। आप सोशल मीडिया पर मुझसे बात कर सकते हैं। मैं आपकी मदद करूंगा। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जिंदगी में बहुत कुछ है करने को, इस साल नहीं तो अगले साल अच्छे मार्क्‍स आ जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ हूं, आपके पेरेंट्स और दोस्त आपके साथ हैं। आप अकेले नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहें।"

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story