×

फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी को लेकर होगी रणदीप और अजय में दिलचस्प टक्कर

By
Published on: 1 Aug 2016 4:50 PM GMT
फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी को लेकर होगी रणदीप और अजय में दिलचस्प टक्कर
X

नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुके बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की आने वाली मूवी बैटल ऑफ सारागढ़ी का पहला लुक जारी हो गया है। मूवी बैटल ऑफ सारागढ़ी में रणदीप हुड्डा एक हवलदार इशर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी इसी लड़ाई पर सन्स ऑफ सरदार मूवी बना रहे हैं। अजय देवगन ने पिछले सप्ताह ही अपनी इस मूवी का पहला लुक जारी किया था।

1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है मूवी

-मूवी बैटल ऑफ सारागढ़ी साल 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है।

-यह लड़ाई नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान लड़ाकों के बीच लड़ी गई थी।

-इस लड़ाई में सभी सिख योद्धा शहीद हो गए थे, लेकिन अफगान आक्रमणकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया था।

यह भी पढ़ें ... FIRST LOOK: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘संस ऑफ सरदार’ का पोस्टर जारी

राजकुमार संतोषी करेंगे डायरेक्ट

-बैटल ऑफ सारागढ़ी मूवी की शूटिंग चंडीगढ़, पंजाब और नॉर्थ इंडिया समेत कुछ इंटरनेशनल लोकेशन पर भी की जाएगी।

-बैटल ऑफ सारागढ़ी मूवी के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर राजू चड्ढा हैं।

2 सितंबर से शुरु होगी मूवी सारागढ़ी की शूटिंग

-सारागढ़ी मूवी की शूटिंग 12 सितंबर को अमृतसर के सारागढ़ी गुरुद्वारा से शुरू होगी।

-राजकुमार संतोषी ने रणदीप हुड्डा की सरबजीत में एक्टिंग देखकर उन्हें अपनी मूवी बैटल ऑफ सारागढ़ी के लिए चुना है।

Next Story