×

रणवीर सिंह का दिखा बेफिक्रा अंदाज, जमकर किया बेबी को बेस पसंद डांस

shalini
Published on: 12 July 2016 12:08 PM IST
रणवीर सिंह का दिखा बेफिक्रा अंदाज, जमकर किया बेबी को बेस पसंद डांस
X

[nextpage title="next" ]

ranveer-singh डांस के दौरान रणवीर सिंह (लाल घेरे में)

मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह आए दिन अपनी किसी न किसी हरकत से मीडिया की सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं। फिर वह चाहे अपनी किसी फिल्म को लेकर हो या फिर किसी इवेंट पर एक्स्ट्रा एक्टिविटीज को लेकर।

बता दें कि आजकल बॉलीवुड दबंग सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ लोगों को जमकर पसंद आ रही है वहीं एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा किया जो हैरान करनेवाला है।

बता दें कि फिल्म सुल्तान को देखते हुए बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह ने जमकर ठुमके लगाए हैं। रिसेंटली पेरिस में फिल्‍म 'बेफिक्रे' की शूटिंग कर रहे रणवीर वहां के एक थियेटर में 'सुल्‍तान' देखने पहुंचे। उनको फिल्‍म का गाना 'बेबी को बेस पसंद है' और '400 वोल्‍ट' इतना पसंद आया कि वो थियेटर में जमकर नाचे। बता दें कि वहीं रणवीर जब डांस कर रहे थे। तो उनके कुछ चहेतों ने उनका वीडियो बना लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए रणवीर सिंह का डांस

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story