×

OMG: बॉलीवुड के बाजीराव को इस कदर छू गई यह बात कि भरी महफिल में रो पड़े फूट-फूट कर

By
Published on: 16 March 2017 11:13 AM IST
OMG: बॉलीवुड के बाजीराव को इस कदर छू गई यह बात कि भरी महफिल में रो पड़े फूट-फूट कर
X

ranveer-singh

मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव यानी कि रणवीर सिंह आए दिन अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से मीडिया में छाए ही रहते हैं। कभी वह किसी की फिल्म का प्रमोशन करते हैं, तो कहीं किसी इवेंट में अपनी जगह पर ही बैठे-बैठे डांस शुरू कर देते हैं। पर हाल ही में वो जिस बात से चर्चा में आए हुए हैं, वह बात आपको हैरान कर देगी। आप यकीन नहीं करेंगे कि इतना हंसमुख और चंचल इंसान भी ऐसा कर सकता है। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह एक दम सच है।

रणवीर सिंह ने यह सब एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' की स्क्रीनिंग के दौरान किया।

आगे की स्लाइड में जानिए आखिर क्या किया रणवीर सिंह ने



बता दें कि हाल ही में प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवानी ने अपने फेवरेट स्टार रणवीर सिंह के लिए फिल्म 'ट्रैप्ड' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। लेकिन जब रणवीर सिंह ने यह फिल्म देखी, तो अचानक से इमोशनल हो गए। रणवीर सिंह को राजकुमार राव की एक्टिंग इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह काफी देर तक थियेटर के अंदर बैठे रहे और रोने लगे। फैंटम प्रोडक्शन हाउस की तरफ से रणवीर सिंह का रोते हुए एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह राजकुमार राव की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'ट्रैप्ड' 17 मार्च को रिलीज होगी।



Next Story