×

पापा बनने के बाद नहीं हूं लापरवाह, आ गई है मैच्योरिटी-सैम क्लाफ्लिन

suman
Published on: 6 Jun 2017 10:32 AM IST
पापा बनने के बाद नहीं हूं लापरवाह, आ गई है मैच्योरिटी-सैम क्लाफ्लिन
X

लंदन: अभिनेता सैम क्लाफ्लिन का कहना है कि पिता बनने के बाद वह बेहतर अभिनेता बन गए हैं। क्लाफ्लिन को 'द हंगर गेम्स' फ्रेंचाइजी की फिल्मों और 'मी बिफॉर यू' के लिए जाना जाता है। क्लाफ्लिन ने 2011 में अभिनेत्री लॉरा हैड्डॉक को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 2013 में शादी कर ली और 2015 ने इनकी पहली संतान ने जन्म लिया।

आगे...

क्लाफ्लिन ने 'एनडब्ल्यू' पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अपनी आगामी फिल्म 'माइ कजिन रैचल' में अपनी भूमिका के बारे में बात की और बताया कि किस तरह से पिता बनने के बाद वह बेहतर अभिनेता बन गए हैं।उन्होंने कहा, "अब मैं एक पिता हूं। मुझे लगता है कि मैं पहले की तुलना में अधिक भावुक हो गया हूं।" उन्होंने बताया कि वह पिता बनने के बाद अधिक परिपक्व हो गए हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story