×

शाहरुख ने कहा-बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाने में बहुत सी लेडीज का है हाथ

Newstrack
Published on: 22 July 2016 4:41 PM IST
शाहरुख ने कहा-बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाने में बहुत सी लेडीज का है हाथ
X

मुंबई: किंग खान ने कहा उनकी सक्सेस में महिलाओं का रहा है हाथ,तब जाकर कही मिली है सफलता। कहने का मतलब कि शाहरूख खान को उनके जीवन को उनकी दादी, मां, वाइफ, बेटी और फिल्मी दुनिया में काम करने वाली उन लेडीज का सहयोग रहा, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

कई सालों से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके शाहरूख ने कहा कि अगर उनकी लाइफ में उनकी दादी मां, बेटी, वाइफ, चाचियों का सहयोग नहीं होता तो वे आज किंग खान नहीं बन पाते।

gauri-khan

ये बातें शाहरुख ने गुंजन जैन की किताब शी वाक्स, शी लीड्स के विमोचन समारोह पर शाहरूख ने कही थी। इस किताब में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की 24 महिलाओं की चर्चा है, जिसमें नीता अंबानी, चंदा कोचर और स्वाति पीरामल शामिल हैं।

अपने जीवन के प्रभावित करने वाली महिलाओं को लेकर शाहरुख जल्द ही एक किताब लिखेंगे। जो उनकी संवेदनशीलता और अच्छाई के लिए मददगार रही।



Newstrack

Newstrack

Next Story