×

फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती को एक और झटका, शाइनी आहुजा ने दर्ज कराया केस

By
Published on: 14 July 2016 7:22 PM IST
फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती को एक और झटका, शाइनी आहुजा ने दर्ज कराया केस
X

नई दिल्ली: डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में एक नौकरानी का नाम शाइनी रखे जाने पर आपत्ति जताई है, जिसके खिलाफ शाइनी ने फिल्म के प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर, एकता कपूर, जीतेंद्र, मारुति इंटरनेशनल और डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें. कि यह फिल्म पहले इंटरनेट पर लीक हो गई थी जिस वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई थी।

क्या है मामला ?

-दरअसल फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में सोनाली राउत ने शाइनी नाम की एक नौकरानी (मेड) का किरदार निभाया है।

-फिल्म के तीन कलाकार आफताब शिवदसानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय उस मेड के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे।

-शाइनी ने अपनी शिकायत में यह मांग की है कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से शाइनी नाम की उस मेड के सभी सीन काटे जाएं इसके साथ ही एक माफी नामा भी मांगा है।

यह भी पढ़ें ... देखिए किस तरह ‘लिपस्टिक लगा के’ लोगों को लूट रही हैं सोनाली राउत

नौकरानी के रेप के आरोप में गए थे जेल

-गौरतलब है कि साल 2009 में शाइनी आहुजा पर उनके घर में काम करने वाली नौकरानी से रेप का आरोप लगा था।

-इस मामले में साल 2011 में मुंबई की एक कोर्ट ने शाइनी को साढे सात साल की सजा सुनाई थी।

-फिलहाल शाइनी आहुजा अब बॉलीवुड से दूर हो गए हैं।



Next Story