×

यूजर बोला मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन.. , बचाव में सोनू सूद ने कही ये बात और भड़क गए लोग

Sonu Sood News: सोनू सूद ने हाल ही में दुकानदारों को एक सलाह दी। उनकी इस सलाह पर अब सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 20 July 2024 2:52 PM IST
Sonu Sood
X

Sonu Sood  (photo: social media )

Sonu Sood News: अक्सर अपने कार्य को लेकर चर्चा में रहने और प्रशंसा बटोरने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे कई सारे मुद्दों पर बातें करना पसंद करते हैं। हाल ही में जब उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों के बाहर अपना नाम लिखवाने के आदेश दिए तो इस पर सोनू सूद ने रिएक्ट करते हुए सभी दुकानदारों से एक अपील की। उनकी अपील के बाद अब इस बात के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक शख्स ने तो एक वीडियो शेयर किया है जो सोनू सूद के विरोध में है। इस पर सोनू सूद का रिएक्शन भी आ गया है जिसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।

जानिए क्या कहा था एक्टर ने

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दुकानकारों को संबोधित करते हुए कहा- सभी दुकानों पर सिर्फ एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए। वो है मानवता। उनके इस बयान पर एक शख्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी बात का विरोध किया। लेकिन सोनू सूद ने इस पर अपना बचाव करते हुए रिएक्ट किया। उन्होंने कहा- हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों ने लगा दी एक्टर की क्लास

एक शख्स ने लिखा-इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही प्रूव करने में लगे हो। वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन ऐसी मानसिकता। एक अन्य शख्स ने लिखा-इनकी समझ यहां तक ही सीमित है। ये श्रीराम को कभी नहीं समझ सकते। ये सिर्फ उनके नाम से कुछ भी उत्पाद और भेदभाव मचा कर बचना चाहते हैं। सोनू सूद की इस सफाई पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story