×

OH REALLY: हॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि इस बॉलीवुड सुपरस्टार से प्रभावित हैं वरुण धवन

By
Published on: 29 Sept 2017 12:02 PM IST
OH REALLY: हॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि इस बॉलीवुड सुपरस्टार से प्रभावित हैं वरुण धवन
X

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह किसी भी हॉलीवुड स्टार से प्रभावित नहीं हैं, बल्कि भारतीय सुपरस्टार सलमान खान से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: जब एक बार फिर सलमान खान ने लगाए ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर ठुमके, तो…

'जुड़वा-2' साल 1997 में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक है। फिल्म में वरुण पहली बार राजा और प्रेम के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ वरुण की अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वां-2’ का पहला पोस्टर, जानिए किसे नहीं करेंगे निराश?

वरुण ने गुरुवार को सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर साझा की। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए रियल लाइफ ‘जुड़वां’ को ढूंढ रहे हैं वरुण धवन

वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं। मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद। फिल्म अब आपकी है।"

यह भी पढ़ें: जब सलमान खान ने दिया फिल्म ‘जुड़वां 2’ में कैमियो, तो वरुण बोले कि…

फिल्म 'जुड़वा-2' में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडीज भी हैं।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई।

-आईएएनएस



Next Story