×

'बरेली की बर्फी' के इस सुपरस्टार के साथ काम करना चाहते हैं एक्टर वरुण धवन

By
Published on: 16 Sept 2017 4:47 PM IST
बरेली की बर्फी के इस सुपरस्टार के साथ काम करना चाहते हैं एक्टर वरुण धवन
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें 'स्टार' से नवाजा जाना एक बड़ा शब्द है। उनका मानना है कि आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर जैसे कई कलाकार नए युग के सितारे हैं।

वरुण ने कहा, "'बरेली की बर्फी' देखने के बाद मुझे डैड के साथ अपनी बातचीत याद है। हमें यह फिल्म बहुत पसंद आई। डैड ने कहा, 'यार ये राजकुमार शानदार कलाकार है। मुझे लगता है कि उसके साथ फिल्म बनानी चाहिए।' और व्यक्तिगत तौर पर भी मेरा मानना है कि उन्हें दर्शकों से जो प्यार और प्रशंसा मिल रही है, वे सचमुच उसके हकदार हैं।"

यह भी पढ़ें: OMG: राजकुमार के बारे में आयुष्मान नहीं रोक पाए जज्बात, कही दिल की बात

वरुण शुक्रवार शाम 'जागरण सिनेमा समिट - फ्यूचर ऑफ सिनेमा' कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन सत्र में फिल्म समीक्षक मयंक शेखर के साथ बातचीत के दौरान नए युग के स्टारडम पर उनकी राय पूछी गई।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन ने कहा- सोशल मीडिया की नकारात्मक टिप्पणियों से प्रभावित होता हूं

वरुण ने कहा, "ऐसे साल में जब बॉक्स ऑफिस पर बहु-प्रत्याशित फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, कृति, भूमि जैसे कलाकार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भूमि ने अब तक तीन फिल्मों में अभिनय किया है। 'दम लगा के हईशा', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और ये सभी फिल्में हिट रही हैं।"

-आईएएनएस



Next Story