×

R. Madhavan Film Adhirshtasaali: आर माधवन की Adhirshtasaali का फर्स्ट लुक आउट, डबल रोल में नजर आएंगे एक्टर

R. Madhavan Film Adhirshtasaali: आर माधवन ने अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जिसका टाइटल "Adhirshtasaali" है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 9:48 AM IST
R. Madhavan Film Adhirshtasaali
X

R. Madhavan Film Adhirshtasaali

R. Madhavan Film Adhirshtasaali: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन फिल्मों में दोबारा वापसी कर चुके हैं। जब से उन्होंने वापसी की है, एक से एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आ रहें हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी एक आने वाली तमिल फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जी हां! आर माधवन के फैंस उनकी नई फिल्म से जुड़ी डिटेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आज अभिनेता ने खुद अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जिसका टाइटल "Adhirshtasaali" है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

आर माधवन की फिल्म Adhirshtasaali (R. Madhavan Film Adhirshtasaali First Look)

आर माधवन ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Adhirshtasaali फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। आर माधवन ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बहुत ही गर्व के साथ अपनी आने वाली फिल्म Adhirshtasaali का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर रहा हूं , ये एक कभी ना भूलने वाली और शानदार जर्नी रही है।"

आर माधवन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर की बात करें तो इसमें उनका दो अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां आर माधवन का डैशिंग अंदाज दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरे में सिर पर टोपी लगाए और जैकेट पहने आर माधवन कुछ सोचते हुए दिखाई दे रहें हैं। आर माधवन का दो लुक देख ही फैंस के बीच यह भी चर्चा तेज हो गई है कि फिल्म में माधवन डबल रोल में नजर आएंगे, लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है। आर माधवन ने जैसी ही फिल्म Adhirshtasaali का फर्स्ट लुक रिवील किया, फैंस धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे, साथ ही फैंस कमेंट कर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म (R. Madhavan Film Adhirshtasaali Release Date)

आर माधवन की फिल्म Adhirshtasaali में उनके साथ Sharmila Mandre, Sai Dhanshika, Radikaa Sarathkumar और उपासना जैसे एक्टर्स हैं। इस फिल्म का निर्देशन Mithran R Jawahar ने किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, लेकिन अभी इसकी कहानी और रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story