×

OH REALLY: क्या पूजा हेगड़े बनेंगी महेश बाबू की अगली हीरोइन, जानिए हकीकत?

By
Published on: 19 Jun 2017 2:23 PM IST
OH REALLY: क्या पूजा हेगड़े बनेंगी महेश बाबू की अगली हीरोइन, जानिए हकीकत?
X

चेन्नई: महेश बाबू की आगामी तेलुगू फिल्म के लिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े को लिए जाने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर पूजाने कहा कि वह फिलहाल इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं।

फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। पूजा हेगड़े ने अटकलों से जुड़ी सच्चाई के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।"

यह फिल्म महेश बाबू की 25वीं फिल्म होगी, जिसका निर्देशन वम्सि पैदीपल्ली करेंगे।

पूजा हेगड़े फिलहाल अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'दुवदा जगन्नाधम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

हरीश शंकर निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने पहली बार अर्जुन के साथ काम किया है।



Next Story