×

जब सनी लियोन ने गाया राष्ट्रगान, कहा- मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान

shalini
Published on: 22 July 2016 2:34 PM IST
जब सनी लियोन ने गाया राष्ट्रगान, कहा- मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान
X

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल कही जाने वाली हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन कुछ समय पहले हैदराबाद में आयोजित 'प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4' में शामिल हुईं थी। सभी जानते हैं कि सनी इंडिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं। वह मूल रूप से कनाडियन हैं, जिसकी वजह से उनकी हिंदी भी सही नहीं है। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि हैदरबाद में उन्‍होंने राष्‍ट्रगान भी गाया। जिसका वीडियो उन्‍होंने अपने फेसबुक अकांउट पर शेयर किया है। इस मौके पर सनी लियोन के पति डेनियल वेबर भी उनके साथ मौजूद थे।

पहुंचे कई जाने-माने गेस्ट

रीसेंटली 'प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4' में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच मुकाबला हुआ जो कि काफी रोमांचक रहा। इस मौके पर सनी लियोन और एक्टर सोनू स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।

सनी को हुई काफी खुशी

खबर है कि प्रो-कबड्डी लीग सीजन-4' में शामिल होने को लेकर सनी लियोन काफी एक्साइटेड थी। सनी लियोन ने इसे बेहद खास बताते हुए कहा कि,' य‍ह मेरे लिए बहुत सम्‍मान की बात है और यह पल मेरे लिए बहुत खास और कभी न भूलने वाला पल है।



shalini

shalini

Next Story