×

इम्तियाज की फिल्म में देवदास का जादू, एक-साथ होंगे ऐश-शाहरूख

Newstrack
Published on: 26 July 2016 1:11 PM IST
इम्तियाज की फिल्म में देवदास का जादू, एक-साथ होंगे ऐश-शाहरूख
X

मुंबई: देवदास और पारो एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर एक साथ दिखेंगे। यानि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और शाहरूख खान सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले है। प्रेग्नेंसी के बाद ऐश को इंडस्ट्री में कमबैक किए हुए एक साल से ज्यादा हो गया हैं। वे जज्बा, सरबजीत जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

shahrukh-khan

फिलहाल ऐश फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम कर रही है। अब खबर आ रही है कि इम्तियाज अली की अगली फिल्म में भी ऐश नजर आ सकती है। इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में है। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या का एक छोटा महत्वपूर्ण रोल होगा।

aishwarya--shahrukh

इम्तियाज किसी मैच्योर हीरोइन को लेना चाहते थे। शाहरुख ने ऐश का नाम लिया और इम्तियाज को ये नाम पसंद आया। अभी तक ऐश्वर्या ने हां तो नहीं कहा है, लेकिन उन्हें ऑफर दिया जा चुका है। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय ने शाहरूख खान के साथ फिल्म 'जोश' और 'देवदास' में काम किया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story