×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'गली बॉय' को लेकर आलिया ने कह दी ऐसी बात, जो रणवीर सिंह को करेगी हैरान

suman
Published on: 2 Dec 2017 1:58 PM IST
गली बॉय को लेकर आलिया ने कह दी ऐसी बात, जो रणवीर सिंह को करेगी हैरान
X

मुंबई: एक्ट्रेस आलिया भट्ट अगली फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए बेहद उत्साहित है। बॉलीवुड निर्देशक जोया अख्तर यह फिल्म बनाने जा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार साथ नजर आएंगे। आलिया ने कहा, वे इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित है, उन्हें फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें...इरफान की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘पजल’ का सनडांस फिल्मोत्सव में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

जब से वे रणवीर के साथ ऐड की एक पूरी सीरीज की शूटिंग की है तब से वे समझ गई है कि रणवीर एकदम पागल है, उसमें बहुत ज्यादा एनर्जी है। वे जब ऐड की शूटिंग करते हैं तो वह पूरा समय सिर्फ अपने किरदार में रहकर ही बात करते हैं, वह रणवीर की तरह कभी भी बात नहीं करता। अब जब वे उसके साथ फिल्म में काम करने वाली है तो उम्मीद करती हूं कि उसका पागलपन सैट पर भी जारी रहेगा।’

यह भी पढ़ें...इस वायरल VIDEO से खुला मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने का राज

वे फिल्म ‘जुड़वा-3’ में भी काम करना चाहती हैं। आलिया ने कहा, ‘ वे वरुण को हमेशा कहती है कि वे ‘जुड़वा-3’ में काम करने के लिए मरी जा रही है। उसने डेविड सर को कहा कि डेविड सर ‘जुड़वा-3’ में उन्हें ले लें। ‘जुड़वा’ जैसी कॉमेडी फिल्म में काम करने की वजह है उसकी खूबसूरत कॉमेडी। दर्शकों को हंसाना आसान काम नहीं है।’’



\
suman

suman

Next Story