×

सड़क के सीक्वल में आलिया भट्ट आएगी नजर,उनके अपोजिट नहीं होंगे रणबीर कपूर

suman
Published on: 1 Dec 2018 9:40 AM IST
सड़क के सीक्वल में आलिया भट्ट आएगी नजर,उनके अपोजिट नहीं होंगे रणबीर कपूर
X

जयपुर:भट्ट कैंप की ओर सड़क के मूवी सीक्‍वल के बारे में दी गई जानकारी से इतना तो तय माना जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त होंगे और उनकी बेटी के रोल में आलिया भट्ट काम करेंगी। हालांकि महेश भट्ट कैंप के सूत्र अभी भी आलिया की मौजूदगी को लेकर आशंकित हैं, लेकिन 'सड़क' में काम कर चुकीं पूजा भट्ट ने आलिया के फिल्म में होने की बात कही है। अभी इस फिल्म को लेकर दो मामले फंसे हैं। एक मामला तो इसके निर्देशन का है। पहली 'सड़क' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था, लेकिन वे डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले चुके हैं और लौटने के मूड में नहीं है।

प्रियंका-निक के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया उम्मेद भवन, देखें PHOTOS

'सड़क 2' के डायरेक्शन के लिए पहले विक्रम भट्ट का नाम था, लेकिन सब जानते हैं कि विक्रम से संजय दत्त की पटरी नहीं जमती। डायरेक्टर के अलावा दूसरा सस्पेंस आलिया के हीरो को लेकर है। रणबीर कपूर के नाम को खारिज किया जा चुका है। नए नामों में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी लिया जा रहा है, जो एक जमाने में आलिया के करीबी दोस्त रहे हैं। भट्ट कैंप के सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने तक पूरी कास्ट और डायरेक्टर के नामों की विधिवत घोषणा की जाएगी।आलिया ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पापा के साथ काम करना चाहती हूं पर उन्होंने तय कर लिया है कि अब वो दोबारा डायरेक्ट नहीं करेंगे। संजय दत्त और महेश भट्ट नाम (1986), कब्ज़ा (1988), सड़क (1991), गुमराह (1993) और कारतूस (1999) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

suman

suman

Next Story