×

सैफ अली खान की इस बीवी संग जल्द नजर आएंगे एक्टर इरफान खान, पर इस रोल में...

By
Published on: 23 March 2017 2:55 PM IST
सैफ अली खान की इस बीवी संग जल्द नजर आएंगे एक्टर इरफान खान, पर इस रोल में...
X

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अमृता सिंह जल्द ही इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आएंगी। फिल्म 'हिंदी मीडियम' में अमृता सिंह स्कूल की प्रिंसिपल का रोल निभाएंगी।

इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी का कहना है कि स्कूल में प्रिंसिपल की अथॉरिटी ऐसी होती है, जो कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य तय करती है। अमृता सिंह में यह क्वालिटी है। फिल्म में उन्होंने बतौर प्रिंसिपल उन्होंने साड़ी पहनी है, जिसमें उन्हें देखकर वाकई लगता है कि उन्हें मिली हुई जिम्मेदारी का खासा एहसास है। फिल्म में स्कूल के हिस्से की शूटिंग दिल्ली के ही ऐसे स्कूल में की गई है, जिसके बारे में खुद अमृता सिंह ने सजेस्ट किया था और वह उस स्कूल वापस जाकर काफी खुश भी थी।

फिल्म 'हिंदी मीडियम' में इरफान खान ने चांदनी चौक के एक बिजनेस मैन का रोल निभाया है, इस फिल्म को दिनेश विजन और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जो कि 12 मई को रिलीज होगी।

बता दें मकी अमृता सिंह सैफ अली खान की बीवी रह चुकी हैं, बाद में उनका तलाक हो गया था।



Next Story