×

नहीं टूट पाया पवित्र रिश्ता, फिर करीब आए सुशांत सिंह और अंकिता

shalini
Published on: 13 July 2016 5:10 PM IST
नहीं टूट पाया पवित्र रिश्ता, फिर करीब आए सुशांत सिंह और अंकिता
X

[nextpage title="next" ]

ankita sushant अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत - फाइल फोटो

मुंबई: कहते हैं कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं। धरती पर अगर वे अलग होते हैं, तो जल्द ही वे एक-दूसरे के पास भी आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ अभी कुछ समय पहले इस जोड़ी के ब्रेकअप की जमकर चर्चा हुई थी। दोनों शादी करनेवाले थे।

लेकिन अचानक अलग हो गए और दोनों के अलग होने की किसी खास वजह का भी खुलासा नहीं हुआ। उनके ब्रेकअप की खबर से फैंस का दिल टूट सा गया था। लेकिन अब एक अच्छी खबर है।

आगे की स्लाइड में देखिए दोनों देना चाहते हैं एक और मौका

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत - फाइल फोटो अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत - फाइल फोटो

ब्रेकअप के बाद अब एक बार फिर से दोनों के एक होने के आसार नजर आ रहे हैं। सुशांत इनदिनों आगामी फिल्‍म 'राब्‍ता' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अंकिता के साथ अपने रिश्‍ते सुधारने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और कुछ वक्‍त भी साथ बिताया। जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों फिर एक-दूसरे के साथ पैचअप करने की तैयारी में हैं। पर अगर दोनों फिर एक-साथ आना चाहते हैं ये उनके फैंस के लिए सबसे खुशी की बात होगी।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story