×

फिल्म मेकर्स अनुष्का को लेकर सरोगेट मदर पर बनाना चाहते हैं फिल्म

suman
Published on: 29 Nov 2017 3:40 PM IST
फिल्म मेकर्स अनुष्का को लेकर सरोगेट मदर पर बनाना चाहते हैं फिल्म
X

मुंबई: टॉयलेट एक प्रेम कथा के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह ने अपनी अगली फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम जैसमीन है और ये एक सरोगेट मां की कहानी होगी।फिल्म की इस कहानी में एक मां और उसके बच्चे के बीच अनन्त प्रेम झलकता है।

यह भी पढ़ें...रील लाइफ बेटे व बेटी की शादी में पहुंचे सपरिवार अजय देवगन, देखे PICS

फिल्म मेकर्स ये चाहते है कि इस फिल्म के लिए अनुष्का सबसे बेहतरीन होगी। फिल्म में अनुष्का सेरोगेट मां का रोल निभाएंगी। हाल ही में फिल्म पर श्रीनारायण सिंह ने बताया वे हमेशा से ही एक महिला केंद्रित फिल्म पर काम करना चाहते थे और अब जाकर ऐसा करने में सक्षम हो पाये। हालांकि वे अब तक अनुष्का से मिले भी नहीं हैं न ही कभी बात की है। वे अभी सिर्फ फिल्म का नाम अनाउंस किया है।

फिल्म के किरदार बाद में फाइनल होंगे। अनुष्का इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन परी और शाहरुख खान की बौने वाली फिल्म में व्यस्त हैं। इसके बाद, वो यशराज फिल्म्स के लिए वरुण धवन के साथ सुई धागा में काम करेंगी।

suman

suman

Next Story