×

सलमान की इस हिरोइन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर चालू है ग्रैंड मस्ती

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर्स और मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह ने इन्स्टाग्राम पर टॉपलेस फोटो शेयर की है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया ग्रैंड मस्ती चालू है।

tiwarishalini
Published on: 27 April 2017 1:16 AM IST
सलमान की इस हिरोइन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर चालू है ग्रैंड मस्ती
X
सलमान की इस हिरोइन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर चालू है ग्रैंड मस्ती

सलमान की इस हिरोइन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर चालू है ग्रैंड मस्ती

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर्स और मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ग्रैंड मस्ती चालू है। फिल्म ‘मस्तीज़ादे’,’आई हेट लवस्टोरी’,’ग्रैंड मस्ती’ और सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में काम कर चुकी ब्रूना ने अपनी एक टॉपलेस फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर की है। जिसके बाद से ही ब्रूना अपनी इस बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें किसने क्लिक की ब्रूना की टॉपलेस फोटो ...

ब्रूना इससे पहले भी टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं। जिसकी तस्वीरों ने उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था। बता दें, ब्रूना ने 2007 में आई फिल्म 'कैश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा ब्रूना ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए 6’जैसे कई रियलिटी शो में भी दिखाई दी हैं। वे ब्राजील की मॉडल हैं। फिलहाल ब्रूना मुंबई में रहती हैं और एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं। ब्रूना अब्दुल्लाह साल 2007 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं। ब्रूना ने ये फोटोशूट सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र राहुल जंघियानी के साथ किया है।

अगली स्लाइड में देखिए ब्रूना की इन्स्टाग्राम में शेयर की गई फोटो

इस टॉपलेस फोटोज के साथ ब्रूना ने कैप्शन में लिखा कि ''I'm a bitch, I'm a lover I'm a child, I'm a mother I'm a sinner, I'm a saint I do not feel ashamed I'm your hell, I'm your dream I'm nothing in between You know you wouldn't want it any other way" #90s Meredith Brooks!!''

आगे की स्लाइड्स में देखिए ब्रूना की हॉट फोटोज



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story