×

अगले साल दिखेंगी कुछ ऐसे अवतारों में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

By
Published on: 7 Nov 2017 9:51 AM IST
अगले साल दिखेंगी कुछ ऐसे अवतारों में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह
X

मुंबई: अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अगले साल दो अलग-अलग अवतार में नजर आएंगी। चित्रांगदा फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' और अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'बाजार' में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: उम्र को लेकर बेपरवाह हैं ऊ ला ला गर्ल विद्या बालन, जानिए आखिर क्यों?

चित्रांगदा दोनों फिल्मों में बिल्कुल अलग किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें: अर्जुन सिंह शेखावत ने कहा- एक खेल टीमवर्क सिखाता है

चित्रांगदा ने कहा, "कलाकार के रूप में निश्चित रूप से ऐसे विविध भूमिकाएं निभाना बेहद रोमांचक है। 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' राजस्थान की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है, जबकि 'बाजार' एक कॉर्पोरेट फिल्म है।

यह भी पढ़ें: आजम खान के खिलाफ दायर अवमानना केस खारिज, अमिताभ को झटका

अभिनेत्री ने कहा कि दोनों ही फिल्मों का विषय एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।

यह भी पढ़ें: अब ‘पैराडाइज पेपर्स’ धमाका: लिस्ट में जयंत-अमिताभ सहित 714 भारतीय

-आईएएनएस

Next Story