×

अमरनाथ को लेकर दिया ने किया ट्वीट तो यूजर्स ने किया उन्हें ट्रोल

suman
Published on: 14 July 2017 10:14 AM IST
अमरनाथ को लेकर दिया ने किया ट्वीट तो यूजर्स ने किया उन्हें ट्रोल
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अमरनाथ की खोज को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद से ही दिया ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। बीते सोमवार यानी 10 जुलाई 2017 को आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस को निशाना बनाया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।

आगे...

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अमरनाथ की खोज को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद से वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गईं। दिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'1850 में अमरनाथ की खोज बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम ने की थी, जो कि दोनों समुदायों में शांति और एकता बनाए रखने का सिंबल है।'

आगे...

एक यूजर ने दिया से सवाल करते हुए कहा, 'आप कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों के बारे में एक शब्द भी नहीं लिखेंगी। किसने उनके मंदिरों को तबाह किया।'

आगे...

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'आपकी फिल्में नहीं चल रही हैं तो अब ट्विटर पर स्टार बन रही है।'

आगे...

इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने दिया को ट्वीट करते हुए पूछा,'आप डैमेज कंट्रोल तो कर रही हैं, लेकिन हिंदूओं पर हुए इस आतंकी हमले की निंदा नहीं करेंगी।'



suman

suman

Next Story