×

Diana Penty Boyfriend: डायना पेंटी बॉयफ्रेंड संग हुईं कोजी, तस्वीरें हुईं वायरल

Diana Penty With Boyfriend: बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी मनोरंजन की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकीं हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 15 Nov 2024 10:44 AM IST
Diana Penty With Boyfriend
X

 Diana Penty With Boyfriend

Diana Penty Boyfriend: बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी मनोरंजन की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकीं हैं, जी हां! उन्होंने अब तक कई फिल्में की हैं, लेकिन उनका करियर उतना शानदार नहीं रहा, जितने कि वह हकदार थीं। बता दें कि डायना पेंटी इन दिनों अपनी फिल्म "आजाद" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं और अब इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ चुकी है, क्योंकि डायना पेंटी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया है। चलिए फिर बताते हैं कि डायना पेंटी किसे डेट कर रहीं हैं।

डायना पेंटी का बॉयफ्रेंड (Diana Penty With Boyfriend)

डायना पेंटी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखती हैं, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से फैंस द्वारा यही अनुमान लगाया जा रहा है कि डायना पेंटी रिलेशनशिप में हैं। जी हां! दरअसल डायना पेंटी ने एक अंजान शख्स संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में जो कुछ भी लिखा है, उससे यह साफ हो गया है कि डायना पेंटी को उनका जीवनसाथी मिल चुका है।

डायना पेंटी ने अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर दो बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ डायना ने बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई दी है। रोमांटिक तस्वीरें के साथ डायना पेंटी ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे HS....अभी और भी बहुत सारे ट्रिप एक साथ करना है....लव यू।" इसके साथ उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को टैग भी किया है। बताते चलें कि डायना पेंटी के बॉयफ्रेंड का नाम हर्ष सागर है।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (Diana Penty Boyfriend Harsh Sagar)

डायना पेंटी ने जैसे ही हर्ष सागर के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की, सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है कि डायना पेंटी हर्ष संग रिलेशनशिप में हैं। फैंस दोनों पर प्यार जाती रहें हैं, जी हां! इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। किसी ने लवली कपल कहा है, तो किसी ने कहा कि कि इन्हें किसी की नजर ना लगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story