×

दिशा पटानी को नहीं है भारी गहनों का का शौक, खुद खोला यह राज

By
Published on: 18 Nov 2017 11:25 AM IST
दिशा पटानी को नहीं है भारी गहनों का का शौक, खुद खोला यह राज
X

बेंगलुरु: अभिनेत्री दिशा पटानी अत्यधिक भारी गहनों की शौकीन नहीं हैं और वह हल्के-फुल्के गहने ही पहनना पसंद करती हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की अभिनेत्री, सी. कृष्णया चेट्टी ज्वैलर्स के साथ मिलकर फॉरवेरमार्क के बुटीक स्टोर लॉन्च के लिए शहर में उपस्थित हुईं।

यह भी पढ़ें: श्रुति हसन को रिप्लेस कर दिशा पटानी निभा सकती हैं ‘संघमित्रा’ में अहम भूमिका

गहनों की पसंद के बारे में दिशा ने कहा, "मुझे हीरा पसंद है और मैं हमेशा सोने या चांदी के गहनों से ज्यादा हीरे के आभूषण पसंद करती हूं।"

यह भी पढ़ें: ताइवानी ब्रांड का करेंगी प्रचार, स्मार्टफोन के ऐड से जुड़ी दिशा पटानी

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आपको बहुत अधिक या भारी आभूषण पहनना चाहिए। एक कंगन या एक अंगूठी पहनकर भी आप आकर्षक दिख सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘टाइगर’ के साथ बागी 2 में नजर आएंगी उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी

वह व्यक्तिगत रूप से हल्के ब्रेसलेट और रोजमर्रा में पहने जाने वाले आभूषण पहनना पसंद करती हैं।

दिशा की आने वाली फिल्में 'बागी 2' और संघमित्रा हैं।

-आईएएनएस



Next Story