×

दिव्या दत्ता लिखेंगी BOOK, कहा- आज जहां हूं, मां की वजह से पहुंच सकी

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 5:48 PM IST
दिव्या दत्ता लिखेंगी BOOK, कहा- आज जहां हूं, मां की वजह से पहुंच सकी
X

मुंबई: जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों एक बुक को लेकर चर्चा में है। दिव्या का कहना है कि वह जल्द ही एक बुक लिखने की योजना बना रही है। ये बुक उनकी मां नलिनी और उनसे जुड़ी हुई होगी। 10 जनवरी को सर्जरी के बाद उनकी मां की डेथ हो गई थी। उनका कहना है आज वे जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से । इसके माध्यम से वे अपनी मां को श्रद्धांजलि देंगी।

कैसी होगी किताब :दिव्या का कहना है कि बुक में उनके जीवन से जुड़ी सारी बातें होंगी । उनकी मां ने खुद दो बुक लिखा था । मां से उनका खास जुड़ाव था। इसे वे सबके साथ बांटना चाहती हैं। वे कहती है कि पिता का साया बचपन में ही उठ गया था । मां के साथ ही अधिक समय बिताया । वे एक साहसी महिला थी। ये बुक इमोशनल और इंटरेस्टिंग होगी । अभी बुक का टाइटल नहीं सोचा है। 38 साल की दिव्या दता 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'बदलापुर ' में नजर आई थी। इसके अलाव वे कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story