×

ये एक्ट्रेस अब बन गई पायलट, एक्टिंग, मॉडलिंग के बाद मिला ये मुकाम

suman
Published on: 16 Nov 2016 10:57 AM IST
ये एक्ट्रेस अब बन गई पायलट, एक्टिंग, मॉडलिंग के बाद मिला ये मुकाम
X

gul

इंसान के ख्वाहिशों की कोई इंतहा नहीं होती है। मिस इंडिया रही गुल पनाग की ख्वाहिशों की उड़ान को देखकर ऐसा ही लगता है। उन्होंने जिदंगी की हर उड़ान के पाने की कोशिश की है। पहले मॉडलिंग, बॉलीवुड एक्ट्रेस, राजनीतिज्ञ और अब पायलट भी बन गई है। आपको यकीन भले ना हो, पर उन्हें हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस उन्हें मिल चुका है। अब वो प्राइवेट हवाई जहाज उड़ा सकेंगी।

आगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

गुल ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। पायलट के कपड़े में उन्होंने फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है, हवाई जहाज उड़ाने के लिए सभी एग्जाम पास कर ली है। उनके पास हवाई जहाज उड़ाने का नॉलेज है। इस लाइसेंस को हासिल करने के बाद पनाग बहुत उत्साहित हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

प्‍लेन उड़ाने के बाद गुल पनाग खुशी से उछल पड़ी। उन्‍होंने इस फोटो पर लिखा कि आजतक खुद के इतना करीब कभी नहीं रही, जितना कि आज रही।

आगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

gul-panag3

आगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

gul-panagआगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

gul-panagg

आगे की स्लाइड्स में देखे गुल के अंदाज....

gulpanag



suman

suman

Next Story