×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'मुस्कान' के सेट पर हादसे का शिकार होते-होते बचीं अनामिका तिवारी

Charu Khare
Published on: 18 July 2018 3:58 PM IST
मुस्कान के सेट पर हादसे का शिकार होते-होते बचीं अनामिका तिवारी
X

मुंबई : हाल के वर्षों में टेलीविजन शोज के सेट आग पर लगने की कई घटनाएं हुई हैं। कई ऐसे शोज हैं जिनको इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना 'मुस्कान' के सेट पर तबस्सुम का नकारात्मक किरदार निभा रहीं अनामिका तिवारी के साथ घटी। सजग नहीं होने की वजह से उनकी साड़ी में आग लग गई जिससे वहां घबराहट की स्थिति पैदा हो गई और कुछ घंटों तक शूटिंग रोकनी पड़ी।

टीम तुलसी के पौधे के पास शूटिंग कर रही थी और एक दीया(दीपक) इसके पास रखा गया था। शॉट का इंतजार में अनामिका पौधे के पास बैठी हुईं थीं कि अचानक दीए के संपर्क में आने से उनकी साड़ी के पल्लू में आग लग गई। थोड़ी देर के लिए किसी का ध्यान इस पर नहीं गया। जब रिचा सोनी की नजर उस पर पड़ी ते वे उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं। सही समय पर आग बुझा दिया गया वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से हर कोई डरा हुआ था और शूटिंग

को कुछ घंटों तक रोक दी गई।

इस नहीं भूलने वाली घटना के बारे में बताते हुए अनामिका कहती हैं,'मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि अपनी को-स्टार रिचा की वजह से मैं बच गई। अगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया होता तो कुछ भी हो सकता था। इस घटना के बाद मैं सदमे की स्थिति में थी और यह पचा नहीं पा रही थी कि यह घटना मेरे साथ हुई है। मैं इसे भुलाने की कोशिश कर रही हूं।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story