×

को-स्टार को बचाने के चक्कर में खुद घायल हुई ये एक्ट्रेस, जानें यहां

Charu Khare
Published on: 26 Jun 2018 12:10 PM IST
को-स्टार को बचाने के चक्कर में खुद घायल हुई ये एक्ट्रेस, जानें यहां
X

नई दिल्ली : स्टार भारत के शो 'साम दाम दंड भेद' में अहम भूमिका निभा रहीं ऐश्वर्या खरे एक सीन की शूटिंग करते समय छोटी सी दुर्घटना की शिकार हो गईं। ऐश्वर्या सड़क पर गिर पड़ीं जिसकी वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी। शो के वर्तमान ट्रैक के अनुसार बुलबुल आलिया नाम की एक लड़की को बाल विवाह से बचाने के मिशन पर हैं। एक सीन के दौरान अपने को-स्टार के साथ शूटिंग करते समय ऐश्वर्या ने खुद को घायल कर लिया।

Related imageबता दें कि ऐश्वर्या शो में भानु उदय की पत्नी बुलबुल की भूमिका निभा रहीं हैं। कास्ट सड़क पर शूटिंग कर रही थी जहां ऐश्वर्या साड़ी पहने हुए दौड़ रही थीं। इसी दौरान दुर्भाग्य से उनका बायां घुटना मुड़ गया और वे गिर पड़ीं।

Image result for saam daam dand bhed aishwarya khare

इस घटना के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, 'हम सड़क पर एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और गलती से मेरा पैर फिसल गया और साड़ी में उलझकर मैं गिर पड़ी। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मुझे कुछ दिन के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट की जरूरत है। मेरे घुटनों में चोट लगी है और मुझे किसी प्रकार फिजिकल मूवमेंट की अनुमति नहीं है।'

Image result for saam daam dand bhed aishwarya khareउनकी हालत को देखते हुए प्रोडक्शन ने उनके बिना शूट करने का फैसला किया और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने तक आराम करने के लिए कहा है। इस पर वे आगे कहती हैं, 'मुझे आराम देने के लिए टीम बहुत सारा प्यार। शुक्र है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और मैं कुछ दिनों में शूट करना शुरू कर दूंगी।'



Charu Khare

Charu Khare

Next Story