×

Jacqueline Fernandez पर टूटा दुखों का पहाड़, मां किम का हुआ निधन

Jacqueline Fernandez Mother Died: जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडीज का निधन हो गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2025 11:38 AM IST (Updated on: 6 April 2025 11:50 AM IST)
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away
X

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: बॉलीवुड गलियारों से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां! जहां अभी तक लोग दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के मौत से उबर नहीं पाए थे, वहीं अब फिर एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी मां किम फर्नांडीज अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं हैं। जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, उनका इलाज लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडीज का निधन हो गया है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का निधन (Jacqueline Fernandez Mother Passes Away)

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मां लीलावती अस्पताल में एडमिट थीं, उन्हें ICU में थीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार जैकलीन और उनके पिता की लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा रहा था, वहीं अब आज खबर आई कि जैकलीन की मां का निधन हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अफवाहें उड़ी थीं कि जैकलीन की मां इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन फिर पता चला कि उनकी मौत की अफवाहें उड़ी हैं, वहीं अब आज फिर खबर आई है कि जैकलीन की मां गुजर गईं।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम को लेकर आई इस खबर को सुन उनके फैंस परेशान हो उठे हैं और सोशल मीडिया पर ही एक्ट्रेस की मां को श्रद्धांजलि दे रहें हैं, साथ ही जैकलीन को इस मुश्किल वक्त में मजबूत बनें रहने के लिए कह रहें हैं।

24 मार्च को लीलावती अस्पताल में एडमिट हुईं थीं किम (Jacqueline Fernandez Mother In ICU)

जैकलीन की मां किम की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से 24 मार्च को ही लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालांकि उनकी हालत और बिगड़ती गई, जिसकी वजह से उन्हें ICU में रखा गया, जब जैकलीन को मां की तबियत के बारे में पता चला तो वे भी काम छोड़ मुंबई आ पहुंचीं, पिछले कुछ दिन से लगातार उन्हें लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा रहा है, जैकलीन के साथ ही उनके पिता को भी लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया था, वहीं अब जैकलीन के सिर से उनकी मां का साया छिन गया है, उनकी मां उन्हें छोड़ हमेशा के लिए दुनिया से जा चुकीं हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story