×

रणबीर-कैट के बदले थे अंदाज, दोनों ने जीता ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

Newstrack
Published on: 28 July 2016 4:25 PM IST
रणबीर-कैट के बदले थे अंदाज, दोनों ने जीता ब्यूटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
X

मुंबई: बॉलीवुड कि चिकनी चमेली कैटरीना कैफ को ब्यूटी ऑफ द ईयर का टाइटल मिला तो उनके एक्स रणवीर कपूर को मोस्ट ब्यूटीफुल मैन के टाइटल से नवाजा गया।

kat

साल 2016 का वोग ब्यूटी अवार्ड सेरेमनी मुंबई के 5-स्टार होटल में आयोजित की गई। इस समारोह में स्किन केयर, मेकअप, फ्रेग्रेन्स और हेयर स्टाइलिंग से संबंधित लगभग 41अवार्ड दिए गए, और ज्यादातर अवॉर्ड पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस का जलवा रहा। इस अवॉर्ड सेरेमनी में रेड कार्पेट पर भी ब्यूटी और बॉलीवुड की कई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा। इसमें कई ब्यूटी ब्रांडों को भी अच्छी क्वालिटी के लिए सम्मानित किया गया।

parineeti-chopra

इस अवॉर्ड सेरेमनी में परिणीति चोपड़ा को वज़न कम करने के लिए तारीफे मिली और उन्हें 'इंस्पिरेशन आइकॉन' अवार्ड दिया गया। एक्ट्रेस राधिका आप्टे को 'फ्लॉलेस फेस' का अवॉर्ड मिला।

karishma-kapoor

करिश्मा कपूर को 'एजलेस ब्यूटी' का सम्मान दिया गया और फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ दिखाई देने जा रहीं पाकिस्तानी ब्यूटी माहिरा खान बनीं 'फेस टू वॉच आउट फॉर'।

mahira-khan

वोग ब्यूटी अवार्ड के पैनल में अदिति राव हैदरी, मॉडल इन्द्राणी दासगुप्ता, बिज़नेसवूमैन कल्याणी चावला, फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे, इलियाना डीक्रूज़, मोनिका डोगरा, शिबानी दांडेकर, टिस्का चोपड़ा, तारा शर्मा, ईवलिन शर्मा और तनीषा मुख़र्जी जैसी कई बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



Newstrack

Newstrack

Next Story