×

Sidharth Malhotra की लेडी लव Kiara का दबंग अंदाज, हथियार लिए वायरल हुईं तस्वीरें

Kiara Advani: बॉलीवुड दिवा कियारा आडवाणी अपनी सादगी और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना चुकीं हैं, ऐसा कौन होगा जो कियारा की सादगी पर अपना दिल नहीं हरा होगा।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Aug 2023 12:55 PM IST
Sidharth Malhotra की लेडी लव Kiara का दबंग अंदाज, हथियार लिए वायरल हुईं तस्वीरें
X
Kiara Advani: बॉलीवुड दिवा कियारा आडवाणी(Kiara Advani) अपनी सादगी और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना चुकीं हैं, ऐसा कौन होगा जो कियारा की सादगी पर अपना दिल नहीं हरा होगा। जी हां!! कियारा लाखों-करोड़ों दिलों की शहजादी बन बैठी हैं। वहीं इसी बीच अभिनेत्री कियारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें उनका दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है।

कियारा आडवाणी का दबंग अंदाज

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) की लेडी लव कियारा आडवाणी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें कियारा का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो अबतक किसी ने नहीं देखा है। कियारा आडवाणी इन वायरल तस्वीरों में लेडी सिंघम(Lady Singham) के रूप में नजर आ रहीं हैं।

फुल एक्शन अवतार में नजर आईं कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की जो तस्वीर चर्चा में बनी हुई है, उसमें वह फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहीं हैं। जी हां!! ब्लैक टॉप, ब्लैक पैंट और आंखों में काला चश्मा लगाए कियारा लेडी डॉन वाला लुक दे रहीं हैं। वहीं उन्होंने अपने हाथों में हथियार भी लिया हुआ है, जिससे वह अपने निशाने पर फोकस करते दिखाई दे रहीं हैं।

फैंस हुए कियारा के दीवाने

कियारा आडवाणी पर उनके फैंस पूरी तरह लट्टू हैं। ऐसे में कियारा की इतनी धांसू फोटो देख तो, फैंस से रहा नहीं जा रहा है और वे कियारा की जमकर तारीफ कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "लुकिंग किलर।" दूसरे ने लिखा, "ग्लैमर क्वीन।" इसी तरह और भी फैंस Kiara की इस फोटो पर रिएक्शन दे रहें हैं।

हाल ही में वाघा बॉर्डर पहुंचीं थीं कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी अभी हाल ही में वाघा बॉर्डर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने रिट्रीट प्रोग्राम भी अटेंड किया। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF जवानों के साथ कुछ समय बिताया और हथियार भी चलाएं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा वहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा कुछ शूट करने गईं थीं।

कियारा आडवाणी वर्कफ्रंट

अभिनेत्री कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट(Kiara Advani Workfront) की बात करें तो वह इन दिनों छाईं हुईं हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, खासतौर पर कियारा आडवाणी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। वहीं अब कियारा अपनी फिल्म "गेम चेंजर"(Game Changer) को लेकर खबरों में हैं, जिसमें राम चरण(Ram Charan) लीड रोल में हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story